उत्तरकाशी, मई 22 -- रंवाई घाटी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ व पौराणिक कमलेश्वर मंदिर समिति के तत्वावधान में गुरुवार को पुरोला तहसील सभागार में एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन मंदिर समिति अध्यक्ष बृजमोहन चौहान की अध्यक्षता तथा विधायक दुर्गेश्वर लाल की मौजूदगी में की गई। बैठक में मंदिर समिति से जुड़े ग्रामीणों सहित विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। बैठक में मंदिर समिति ने कमलेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार तथा मंदिर तक सड़क मार्ग की आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श करते हुए विधायक से मांग की। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम बिजल्वाण व अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने मांग करते हुए कहा कि पुरोला मुख्यालय से करीब 14 किमी की दूरी पर जरमोला क्षेत्र के अंतर्गत स्थित यह मंदिर सिद्धपीठ है व पौराणिक शिवमंदिर है जो रंवाई क्षेत्र के जौनपुर, बनाल, ठकराल पट्टी ...