आरा, फरवरी 15 -- -भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप शनिवार की सुबह की घटना -पैदल जा रहे सूबेदार को पीछे से ऑटो ने मारी ठोकर, आगे जा रहे ट्रक से टकराने से गयी जान -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान सूबेदार ने रास्ते में तोड़ दिया दम आरा/उदवंतनगर। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में रिटायर सूबेदार की मौत हो गई। मंदिर जाने के लिए घर से निकले सूबेदार को ऑटो ने ठोकर मार दी। गंभीर हालत में सूबेदार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृत सूबेदार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी स्व. चंद्रमा सिंह के 63 वर्षीय पुत्र जज सिंह थे। वह वर्तमान में शहर से सटे जीरो माइल स्थित आदित्य नगर मोहल्ले मे...