मऊ, जुलाई 15 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा नौसेमर में सोमवार की दोपहर बारह दुवरिया मंदिर जा रहे युवकों पर गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। युवकों के शोर मचाने पर बचाने आई चाची को भी पीटने लगे। सूचना पर पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। युवक की मां ने सात नामजद सहित दस महिलाओं के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस तहरीर पाते ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। तहरीर के अनुसार अंकुश पुत्र भुवाल और रघुवीर पुत्र ग्वाल सोमवार दोपहर बाइक से बारह दुवरिया मंदिर जा रहे थे। रास्ते में तीन लोगों ने लाठी डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। दोनों के चिल्लाने पर उनकी चाची गीता बचाने आई तो मनबढ़ युवक उसे भी मारने-पीटने लगे। आसपास के लोगों ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया। अंकुश और रघुवीर जब घर वापस आए तो हमलावर सहित दस मह...