मुजफ्फर नगर, मई 16 -- दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव सिखरेडा में पूजा करने मंदिर जा रहे दंपति को सड़क पार करते अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे सिखरेड़ा निवासी बालेंद्र (38 वर्ष) अपनी पत्नी कामेश (34वर्ष) के साथ दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सड़क के दूसरी तरफ स्थित शिव मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इस दौरान दिल्ली- पौड़ी राजमार्ग को पार करते समय अचानक बिजनौर की ओर से तेज गति से आए एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी। महिला कामेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बालेंद्र गंभीररूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उपचार के जिला अस्पताल भिजवाया। उधर गंभीर हालत के चलते चिकित्सको...