काशीपुर, फरवरी 23 -- बाजपुर, संवाददाता। महेशपुरा गांव में रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही एक किशोरी को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस डंपर की तलाश में जुटी है। महेशपुरा निवासी 15 वर्षीय खुशी पुत्री पप्पू कश्यप अपनी मां रीना के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान काशीपुर की ओर से तेज गति से आए एक डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मार्ग दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद ...