बागपत, अक्टूबर 14 -- लहचौड़ा गांव में मंदिर में पूजा करने जा रही महिला को एक आवारा सांड ने सींगो पर उठाकर पटक दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने आवारा सांड पकड़वाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन आवारा सांड लोगों को हमलाकर घायल कर रहे है। बताया गया कि लहचौड़ा निवासी 50 वर्षीय सविता पत्नी जयकिशन सुबह के समय मंदिर मे पूजा करने जा रही थी तभी एक सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया, जिससे महिला को गम्भीर चोटे आई। आस-पास के लोगों ने देखा, तो महिला को बचाने दौड़ पडे। सांड को भगाकर महिला को बामुश्किल बचाया। सूचना पाकर पहुंचे परिजन महिला को उपचार के लिए पहले रटौल और फिर खेकड़ा के सरकारी अस्पताल ले गये। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजनों ने महिला को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्रामीणों ने बताया की गांव में...