सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- सोमवार देर शाम शिव कॉलोनी निवासी राजेश्वरी देवी के कानों के कुंडल छीनकर चोर फरार हो गया। 70 वर्षीय राजेश्वरी ने बताया कि वह अपने घर से पास ही स्थित शिव मंदिर में आरती में शामिल होने के लिए जा रही थी कि पीछे से आए युवक ने उनकी शाल हटाकर दोनों कुंडल खींच लिए। बडकला चौकी इंचार्ज मशकूर त्यागी ने मौके पर पहुंचकर सीसी कैमरों की जांच की। उन्होंने बताया कि आसपास लगे कैमरों की जांच कर चोर का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...