मिर्जापुर, जून 7 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम प्रियंका निरंजन ने शनिवार को विंध्य कॉरिडोर और मन्दिर परिसर का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने मन्दिर तक पहुंच वाले मुख्य मार्गों व पाथ-वे पर दुकानदारों की तरफ से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया और साफ चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका एवं थाना की संयुक्त टीम प्रतिदिन क्षेत्र में निगरानी रखेगी ताकि अतिक्रमण की पुनरावृत्ति न हो। डीएम ने कोतवाली व पक्का घाट मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शेड लगवाने का निर्देश दिया। मन्दिर परिसर में साफ-सफाई की स्थिति पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि यहां व्यवस्थाओं में सुधार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्य गेट के पास पान-तंबाकू सेवन और थूकने वाल...