महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल कस्बा सटे टिकुलहिया स्थित दुर्गा माता मंदिर के पास पुलिस ने एक युवक को बच्चियों और महिलाओं पर अश्लील कमेंट करते पकड़ लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा को सूचना मिली कि टिकुलहिया मंदिर पर पूजा पाठ करने जाने वाली बच्चियों और महिलाओं पर एक युवक अश्लील कमेंट कर रहा है और अश्लील गाना गा रहा है। इससे महिलाओं में क्षोभ है। सूचना पर एसआई सोनदेव यादव व एसआई रत्नेश कुमार मौर्य पुलिस टीम के साथ पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि चौधरी निवासी ग्राम कोहड़वल बताया है। एसओ ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...