गोरखपुर, जुलाई 20 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के रामजानकी नगर की 17 वर्षीय किशोरी घर से मंदिर जाने की बात कह कर निकली और लापता हो गई। परिजन खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी। शुक्रवार की रात शाहपुर पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब उनकी बेटी मंदिर जाने की बात कहकर घर से निकली। देर शाम तक घर नहीं पहुंची। उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुहल्ले में स्थित मलिन बस्ती निवासी युवक कुछ दिन पहले उनकी बेटी को स्कूल आते जाते समय परेशान करता था। उसे समझाया तो वह उन्हें धमकी देने लगा था। आशंका है कि वही बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...