नई दिल्ली, जुलाई 29 -- भारत में अनगिनत मंदिर हैं, जिनकी अपनी अलग पहचान और महत्व है। इनमें से कई मंदिर अपनी विशेषताओं और रहस्यों के कारण लोगों के दिलों में खास जगह रखते हैं। ऐसा ही एक मंदिर तेलंगाना के वारंगल जिले के मल्लूर गांव में भी स्थित है। ये है हेमाचल लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर। इस अनोखे मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि यहां भगवान नरसिंह आज भी जीवित रूप में विराजमान हैं। ये खास मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि आस्था और चमत्कार का ऐसा संगम है, जहां हर आने वाला भक्त दिव्य शक्तियों को महसूस करता है। इस मंदिर की अद्भुत विशेषताएं विज्ञान को भी हैरान कर देती हैं। चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें।नरसिंह भगवान की 'जीवित' मूर्ति लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां विराजमान भगवान नरसिंह की मूर्ति पत्थर या...