नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारत में मां काली के कई शक्तिपीठ और मंदिर हैं, लेकिन कोलकाता का 'जॉय मां शामसुंदरी मंदिर' अपनी अनोखी मान्यताओं और रहस्यों के कारण सबसे अलग माना जाता है। कहते हैं इस मंदिर में मां काली सिर्फ पत्थर की मूर्ति के रूप में नहीं, बल्कि जीवित अवस्था में विराजमान हैं। यहां आने वाले भक्त कई बार ऐसे चमत्कारों का अनुभव करते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। यही कारण है कि इस मंदिर की आस्था और लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ रहस्यमई और दिलचस्प बातों के बारे में।रात को मंदिर में आती हैं मां काली यहां के स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारियों का मानना है कि मां काली हर रात मंदिर के प्रांगण में भ्रमण करती हैं। कई बार लोगों ने मंदिर के अंदर से पायल की आवाजें सुनी हैं। ये आवाजें सुनक...