नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- दुनिया भर में श्रीकृष्ण जी के अनगिनत मंदिर मौजूद हैं। हर मंदिर की अपनी खास मान्यता और खासियत है, लेकिन मथुरा का 'श्री कृष्ण कुब्जा मंदिर' इन सबसे बिल्कुल अलग है। यूं तो दुनिया भर में कृष्ण जी के जितने भी मंदिर हैं, वहां पर वे श्रीमती राधा रानी के साथ विराजमान हैं। लेकिन श्री कृष्ण कुब्जा मंदिर में श्रीकृष्ण जी राधा रानी के साथ नहीं बल्कि कुब्जा के साथ विराजमान है। मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने भर से त्वचा संबंधी रोग खत्म हो जाते हैं और सुंदर त्वचा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी दिलचस्प बातें और मान्यताएं।क्यों खास है श्रीकृष्ण कुब्जा मंदिर श्रीकृष्ण कुब्जा मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के परिक्रमा मार्ग पर स्थित है। इस मंदिर की विशेषता है कि यहां पर भगवान श्रीकृष्ण राधा रानी के सा...