नई दिल्ली, अगस्त 27 -- गणेश चतुर्थी का पर्व आते ही पूरे देश में गजानन के जयकारे गूंजने लगते हैं। इस साल 27 अगस्त से इस खास पर्व की शुरुआत हो रही है। विघ्नहर्ता गणेश को सुख, समृद्धि और बुद्धि देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। हर इंसान, अपनी अलग-अलग मनोकामनाएं पूरी करने की इच्छा लेकर गणेश जी की पूजा करता है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित गणेश जी का एक ऐसा मंदिर भी है, जहाँ गणेश जी का रूप बिल्कुल निराला है। यहाँ भक्त उनसे धन, बुद्धि या समृद्धि मांगने नहीं आते, बल्कि सच्चे प्रेम की दुआ मांगते हैं। गणेश जी का ये खास मंदिर 'इश्किया गणेश जी मंदिर' के नाम से प्रसिद्ध है। इसकी मान्यता है कि यहाँ आने वाले प्रेमियों की मुराद कभी अधूरी नहीं रहती। चलिए जानते हैं गणेश जी के इस खास मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें-प्रेम का अनोखा ठिकाना है 'इ...