नई दिल्ली, अगस्त 20 -- भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनकी परंपरा और मान्यता सदियों पुरानी है। यहां हर मंदिर की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है। लेकिन कुछ मंदिर ऐसे भी हैं जिनकी कहानियां और मान्यताएं सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम में स्थित 'डॉक्टर हनुमान जी मंदिर' भी एक ऐसा ही अद्भुत मंदिर है, जिसका रहस्य सुन लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां हनुमान जी को डॉक्टर के रूप में पूजा जाता है। भक्तों का विश्वास है कि यहां आने से कभी ना ठीक होने वाली बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। दिलचस्प बात है कि यहां हनुमान जी की मूर्ति नृत्य करती हुई मुद्रा में है, जो श्रद्धालुओं को और भी ज्यादा आकर्षित करती है। चलिए जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी कुछ और इंट्रेस्टिंग बातें।डॉक्टर हनुमान जी क...