प्रयागराज, मई 25 -- मंदिर में दर्शन करने गई महिला के गले से सोने की चेन शातिर ने पार कर दी। पीड़िता ने दारागंज थाने में चेन चोरी की एफआईआर करीब दो माह बाद दर्ज कराई है। प्रतापगढ़ निवासी श्यामा देवी एक अप्रैल को संगम स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने आई थीं। आरोप है कि दर्शन करने के दौरान भीड़ अधिक होने के चलते लाइन में लगी हुई थीं। उसी दौरान किसी ने गले से सोने की चेन पार कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी चेन का पता नहीं चल सका। दारागंज पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...