पिथौरागढ़, सितम्बर 6 -- पिथौरागढ़। नगर के चंडाक मार्ग स्थित भगवती मंदिर क्षेत्र में सेना की 130 पर्यावरण बटालियन कामाख्या कंपनी ने पौधरोपण अभियान चलाया। ईको टास्क फोर्स के सूबेदार कुंदन सिंह, नायक शंकर सिंह, दीपक झा के साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ. जगदीश गढ़कोटी, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉ. लाल सिंह बोरा, पर्यावरण प्रेमी विनोद जोशी और मैराथन धावक अशोक लुंठी सहित अन्य लोगों ने यहां साढ़े तीन सौ से अधिक देवदार के पौधों का रोपण किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शीघ्र ही पौधें, विशाल वृक्ष बनेंगे और पर्यावरण संरक्षण में सहायक सिद्ध होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...