मुजफ्फर नगर, मई 10 -- कस्बे में श्रीबालाजी धाम व श्री शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को कस्बे में बैंड बाजों व सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तों द्वारा श्रीबालाजी के रथ को पैदल खींचकर श्रीबालाजी का आशीर्वाद लिया। रास्ते में कई जगहों पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कस्बे में श्रीबालाजी धाम के 11 वां व श्री शिव मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शनिवार सवेरे सत्य विहार कालोनी में श्रीबालाजी धाम मंदिर पर मंदिर संस्थापक प घनश्याम दास शर्मा के सानिध्य में भोलेनाथ शंकर भगवान व श्रीबालाजी का गुणगान किया गया। शोभायात्रा खाईखेड़ी मार्ग व पुराने हाइवे, मेन बाजार, सब्जी मंडी व घास मंडी और खादर तिराहे से होकर गुजरी। रास्ते में कस्बे वासियों द्वारा कई जगहों पर पु...