लातेहार, अप्रैल 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बस स्टैंड के निकट स्थित आदिशक्ति महावीर मंदिर के सामने सड़क पर ऑटो खड़ा करने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं मंदिर में पूजा करने जाने वालों को भी दिक्कत होती है। लोगों का कहना है कि रैन-बसेरा में स्टैंड बनाया गया है, लेकिन मंदिर के सामने सड़क पर लाकर कई ऑटो को दिनभर चालक खड़ा कर देते हैं। यहां से ही ऑटो को डालटनगंज के लिए खुलवाया जाता है। सड़क पर ऑटो को खड़ा नहीं होने देने की मांग कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से की गई, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क पर वाहन खड़ा करने से दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...