बहराइच, अगस्त 27 -- नानपारा । सतरूपा अस्टभुजा दुर्गा मंदिर के सम्बंध में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने धिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, खंड विकास अधिकारी बलहा सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। सात दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार को रुपईडीहा मार्ग स्थित सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर खुले नाले पर ढक्कन लगवाने, कतर्निया तिराहे से रेलवे क्रासिंग तक जर्जर मार्ग के चौड़ीकरण मरम्मत किए जाने सहित मंदिर के पास स्थित दो विद्यालयों की सुरक्षा की दृष्टि स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...