लातेहार, जून 30 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय अंतर्गत श्री प्राचीन काली मंदिर के समीप पड़ा हुआ मलबा दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। यहां पर स्लैब और ईंट के टुकड़े, छर्री, सीमेंट का बिजली पोल, बिजली के तार आदि सामग्रियां पड़े हुए हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि बीती दिन एक अनियंत्रित ट्रक मंदिर की बाउंड्री से टकराते हुए एक सैलून में जा घुसा था। हालांकि ट्रक को काफी मशक्कत के बाद हटा लिया गया था, परंतु मलबा अभी तक वहीं पड़ा हुआ है। लोगों ने कहा कि मलबा को नहीं हटाया गया तो इससे कभी भी सड़क दुर्घटना हो सकती है और स्थिति भयावह हो सकती है। कई लोग तो इससे उलझ कर गिरते गिरते बचे भी है। लोगों का कहना है कि नगर पंचायत के अधिकारियों को कई बार इस मामले को लेकर अवगत कराया गया है, परंतु अभी तक मलबा नहीं हटाया गया है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्...