मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। शताब्दीनगर में छह मार्च को श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट द्वारा कराए जाने वाले श्री लक्ष्मी नारायण अग्रसेन भगवान के भव्य मंदिर, चिकित्यालय और सेवा सदन के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए अग्रसेन सेवा ट्रस्ट टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें आमंत्रण दिया और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मिलकर मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने वालों में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं मन्दिर शिलान्यास के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री गिरीश बंसल, उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, सह संयोजक जय प्रकाश अग...