मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मोतीपुर। नरियार गांव स्थित श्रीराम जानकी बड़ी मठ प्रांगण में गुरुवार को पुनौरा धाम (सीतामढ़ी) में सीता माता के भव्य मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनाया गया। पूजा-अर्चना के बाद देर शाम भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। महंत प्रेमशंकर दास ने बताया कि शुक्रवार को पुनौराधाम में भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर मठ परिसर में जगह-जगह एलईडी टीवी लगाई जाएगी। इस मौके पर सर्वजीत शाही, ललन शाही, महंत अविनाश कुमार, केशव कुमार, सीताराम राम, राजा साहब, वरुण पटेल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...