रामगढ़, अगस्त 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्री शिवनाथ धाम मंदिर सौदागर मोहल्ला न्यू कॉलोनी रामगढ़ में भव्य मंदिर निर्माण हेतु गुंबद शिखर विधिवत पूजा पाठ कर 75 फीट के ऊपर त्रिशूल शिखर शुक्रवार को लगाया गया। जिसमें यजमान मोहन अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी संध्या देवी को पुजारी श्रीकांत पाण्डेय ने पूजन करवाया। इससे पूर्व शिखकर के साथ सौदागर मोहल्ला, कोयरी टोला, कुंवर टोला, कपूर तला और न्यू कॉलोनी बगीचा क्षेत्र में गाजा बजा के साथ भ्रमण किया गया। श्री श्री शिवनाथ धाम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि यह मंदिर भव्य और आकर्षक बन रहा है। यहां भगवान शंकर के मंदिर की कुल ऊंचाई 75 फीट होगी। गुंबद शिखर स्थापना में मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष अनिल रजक, सह कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा, राजेश मुंडा, र...