प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 20 -- नगर पंचायतों के साथ ही नगर के धार्मिक स्थलों का समुचित विकास कराना प्राथमिकता है। मां के मंदिर के विकास के लिए धन की कमी नहीं होगी। ये बातें शनिवार को मानिकपुर में सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी देवी का दर्शन पूजन करने के बाद जन समुदाय से मुखातिब नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और आसपास वंदन योजया के तहत जो विकास कराए जा रहे हैं, उसके अलावा भी यदि विकास के लिए धन की जरूरत हो तो प्रस्ताव बनाकर भेजें, मंदिर के विकास को धन दिया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ. विजय यादव से मंत्री ने मंदिर के विकास के बारे में चर्चा किया। चेयरमैन चन्द्रलता जायसवाल, प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल ने मंदिर के साथ ही नगर के विकास में सहभागी होने वाली कई योजनाओं के क्रियान्वयन को पत्र सौंपा। मंदिर के सामने स्थित वि...