रांची, मई 2 -- रांची, वरीय संवादादात। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित श्री बगला शिव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया। सुबह में मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई। तालाब से लाये गए जल से मंदिर में पूजन अनुष्ठान हुए। 101 लीटर दूध से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। मां बगलामुखी एवं हनुमान जी का विशेष मंत्रोच्चार से पूजन किया गया। शाम में शिवलिंग का भव्य शृंगार किया गया। हवन के बाद विशाल भंडारा हुआ। धनबाद एवं कोलकाता से आए भजन गायक व कलाकारों ने माता की भक्ति में भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय, मुन्ना कच्छप, रवि सिंह, कैलाश केसरी, छत्रधारी महतो, कौशल चौधरी, प्रमोद राय, डा राकेश, धनंजय सिंह, सुधांशु शर्मा, ममता देवी, ललिता ओझा सहित सैकड़ों भक्तों ने भूमिका निभायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...