छपरा, अप्रैल 15 -- गड़खा, एक संवाददाता।प्रखंड की मीरपुर जुअरा पंचायत के टहलटोला महारानी स्थान में मंदिर के वार्षिकोत्सव पर होने वाले अखंड अष्टयाम को लेकर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर परिसर से चलकर जिल्काबाद, रसलपुरा होते हुए डोरीगंज गंगा घाट पहुंची।वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया गया। इस दौरान यात्रा में लाल व पीले परिधान में शामिल कन्याओं और सैकड़ों अन्य महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न देवी-देवताओं की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रीधर दास जी महाराज के शिष्य मुरारी स्वामी की मौजूदगी में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। हाथी, घोड़े और डीजे यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। आयोजकों ने बताया कि बुधवार को पूर्णाहुति के बाद रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है...