हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज प्रखंड के किशुनपुर बोहरा गांव में काली मंदिर के वर्षगांठ पर आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर गाजा-बाजा के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हाथ में कलश लिए श्रद्धालु पैंदल हीं यज्ञस्थल से लालगंज के बसंता जहानाबाद घाट पहुंचे और नारायणी नदी के पावन जल में स्नान किया। पूजा कर आचार्य के द्वारा संकल्प कराए जाने के बाद कलश में जल भरा और जयकारा लगाते अताउल्लापुर,पोझिया,रेपुरा,पचदमिया, करताहां, गुर्मियां होते यज्ञस्थल पर पहुंचे। यज्ञस्थल की परिक्रमा कर यज्ञस्थल पर कलश को स्थापित किया। आचार्य द्वारा गणेश लक्ष्मी, नवग्रह, षोडश मातृका,शिव पार्वती, सीता राम, राधा कृष्ण का पूजन अर्चन कर अष्ट याम शुरू कराया गया। अष्ट याम की पूर्णाहुति मंगलवार को होग...