पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पूरनपुर। मंदिर के रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इसमें कई लोग घायल हो गए। कार्रवाई के लिए दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के तेरह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बख्तापुर के रहने वाले पंकज सिंह पुत्र अर्जुन सिंह ने बताया कि गुरुवार को मंदिर के रास्ते को खोलने के लिए ओमकार पुत्र मोहन और उनके बेटे प्रेमपाल को बात करने के लिए बुलाया था। उनके साथ सियाराम, रामदेव पुत्र रोशन, रोहित पुत्र ओमकार, दाताराम पुत्र रोशन हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर पहुंच गए। सभी गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इससे पंकज और उनकी चाची सरस्वती गंभीर रुप से घायल हो गए। गांव के लोगों ने बीच बचाव किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं दूसरे पक्ष क...