अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अमौली मोहिउद्दीनपुर पेठिया में हनुमान मंदिर परिसर में दबंग लोग नापदान व शौचालय का जबरन गंदगी बहा रहे हैं। मंदिर के महंत रामदीन दास ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर परिसर में दबंगों द्वारा खोली गई नाली को बंद कराने की मांग की है। मंदिर के महंत ने बताया कि नाली की गंदगी परिसर में जमा हो रही है। इससे परिसर में प्रदूषण फैल रहा है और आने वाले श्रद्धालुओं को भी प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। महंत ने कहा कि इस संबंध में कई बार सम्मनपुर थाने पर शिकायत की गई लेकिन दबंगों के प्रभाव में पुलिस नाली को बंद नहीं करा रही है। उल्टे दबंग जान से मारने व मंदिर पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं और कहते हैं कि थाने पर हमारी पैठ है, शिकायत करोगे तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। महंत रामदीन दास ने जनामा...