शामली, फरवरी 24 -- गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर में देर रात्रि ऊन रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर के सामने लगे बोर्ड को असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेक्टर लगाकर उखाड फेंक दिए जाने से हंगामा खडा हो गया। भीम आर्मी सहित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने गढीपुख्ता थाने का घेराव करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गत शनिवार देर रात्रि गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर के ऊन रोड स्थित संत रविदास महारात मंदिर के सामने लगे बोर्ड को तीन अज्ञात युवकों ने ट्रेक्टर से उखाडकर भनेडा उददा नहर में फेक दिया। सवेरे होने से लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उनमें रोष फैल गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त तीन युवक कैद हुए है। जिसक...