महाराजगंज, जुलाई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हौसला, मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो बदलाव की राह आसान हो जाती है। जिले के निचलौल क्षेत्र के वाइव्रेंट विलेज ईटहिया की रंजीता ने भी ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। कभी आम गृहिणी रहीं रंजीता आज पंचमुखी स्वयं सहायता समूह की टीम लीडर के रूप में मंदिर में चढ़ाए फूलों से अगरबत्ती बनाकर न केवल खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं। पर्यटन विभाग के सहयोग से रंजीता को फूलों से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत उन्होंने बिना ब्याज ऋण लेकर अगरबत्ती निर्माण संयंत्र स्थापित किया। शुरुआत आसान नहीं थी, लेकिन जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से रंजीता ने अपने प्रयासों को साकार किय...