घाटशिला, फरवरी 11 -- जादूगोड़ा । मुसाबनी प्रखंड के माटीगोडा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी एवं पंचायत समिति सदस्य गोरा पूर्ति स्वासपुर गांव में राधा कृष्ण मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा एवं संकीर्तन में शामिल हुए । इस मौके पर मुखिया ने मंदिर में माथा टेक क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना की । मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद भकत,सुशेन कालिंदी,किशोर नंदा,राकेश भकत,समीर भकत, उत्तम भकत,बलराम भकत, सिमोनतो सिंह,रणजीत भकत,नलिनीकांत भकत समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...