शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- शाहजहांपुर। मोदी राठौर युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन राठौर ने कई कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित बड़ी विशरात मां काली मंदिर के पुजारी मंदिर की संपत्ति पर अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया है। जिसको रोका जाए। पुजारी को मंदिर परिसर से निष्कासित किया जाए। साथ ही उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान काफी लोग मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...