बगहा, अगस्त 11 -- मधुबनी, एक संवाददाता। धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुजारी ने एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया है। आरोप है कि पुजारी लड़की को भगाने की कोशिश में था। मामले का खुलासा होने के बाद पुजारी गांव छोड़कर फरार है। पुजारी लड़की का पड़ोसी हैं। पुजारी गांव के ही मंदिर में पूजा पाठ करता था। मामले में लड़की के पिता द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में लड़की के पिता ने बताया है कि पड़ोस के ही व मंदिर में पूजा पाठ करता था। इसी दौरान लालच देकर लड़की को बहला फुसलाकर लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस मामले का खुलास तब हुआ जब उसने लड़की को एक फोन दिया । फोन पर ही बात करने लगा। लड़की के पिता ने बताया कि जब लड़की से पूछताछ किया गया तो लड़की ने बताया कि पुजारी तीन महीने से मंदिर के पास बुलाकर उसके साथ संबंध बना ...