अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के अचलेश्वर स्थित गिलहराज मंदिर के पुजारी के साथ सोमवार को हमलावरों ने मारपीट कर दी। रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद होना बताया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। गांव अलहदादपुर निवासी अमित झा गिलहराज मंदिर पर पुजारी हैं। रोजाना की तरह सोमवार की रात वह मंदिर से निकल रहे थे। आरोप है कि तभी दो युवक आ गए। गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सोनू यादव और मुनेन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह परमार ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हमलावर पुलिस की पकड़ में होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...