प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- नैनी थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पुजारी की बेटी का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो भी वायरल कर धमकी दे रहा है। पुलिस आरोपी आशीष यादव के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुटी है। पुजारी की तहरीर के अनुसार, उनकी 19 वर्षीय बेटी को अरैल निवासी आशीष यादव ने 24 नवंबर को बहला फुसलाकर ले गया है। बेटी साथ में लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात, आधारकार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि भी ले गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 28 नवंबर को नैनी थाने में बीएनएस की धारा 87, 352 व 351(1) के तहत नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि आशीष यादव सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अश्लील वीडियो वायरल कर परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। परिजनों ने पुलिस आयुक्त और डीसीपी यमुनान...