धनबाद, जनवरी 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड के अंचल अधिकारी ने शनिवार को झींझी पहाड़ी पंचायत स्थित प्राचीन श्री बूढ़ा बाबा शिव मंदिर परिसर का दौरा कर आमने-सामने के स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सरकारी रास्ते पर किए गए अतिक्रमण, कच्चे मकानों के निर्माण तथा उनसे भाड़ा वसूली की शिकायतों पर ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अंचल अधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दो महीने के भीतर स्थल खाली करने का निर्देश दिया। मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष लखन प्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि गणेश महतो, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, शत्रुघ्न महतो एवं रूपेश कुमार महतो उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...