सहारनपुर, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गंदेवड पठानपुरा में हनुमान मंदिर के पास मीट की दुकान खुलने से हिन्दू संगठनों में रोष बना है। मंदिर के सामने से बनी नाली में खून बहने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कि मनीष योगाचार्य, जिला संयोजक योगेश चौहान, जिला सहसंयोजक अनुज सैनी ने पुलिस को अवगत कराते हुए बताया कि गांव के हनुमान मंदिर के सामने पिछले काफी समय से गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक ने मीट की दुकान खोल रखी थी जिसे लेकर गांव के हिन्दू समाज में रोष बन गया था। कहासुनी के बाद दुकान को बंद करा दिया गया था,लेकिन अब उस दुकान को फिर से खोल दिया गया है। मंदिर के सामने नाली में खून बह...