गया, अक्टूबर 11 -- आमस प्रखंड की करमडीह पंचायत के सुग्गी गांव में शनिवार को देवी मंदिर के पास मांस के टुकड़े मिलने से दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही कुछ युवकों ने मामले को सामुदायिक रंग देने की कोशिश की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ नीरज कुमार राय, सीओ अरशद मदनी और थानेदार धनंजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों व युवाओं को बुलाकर बैठक की और बातचीत के माध्यम से मामला शांत कराया। करीब दो घंटे चली बैठक के बाद आपसी सहमति बनी और लोग शांत हुए। आशंका जताई जा रही है कि पार्टी के बचे हुए मांस को आवारा कुत्ते मंदिर परिसर में खींच लाए होंगे। प्रशासन ने टुकड़ों को नष्ट करवाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। मौके पर शेरघाटी डीएसपी शैलेन्द्र सिंह, एसआई अखिलेश कुमार समेत ...