अमरोहा, सितम्बर 15 -- हसनपुर, संवाददाता। शनिवार देर रात घर के बाहर मंदिर के बराबर में बैठे दो ग्रामीणों पर अनियंत्रित तेज गति बाइक चढ़ गई। दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली के गांव बेगपुर शर्की निवासी देवेंद्र पुत्र गंगासरन व तेजपाल पुत्र टेकचंद शनिवार रात खाना खाकर घर के बराबर में स्थित मंदिर के पास बैठकर बातें कर रहे थे। अचानक एक युवक बाइक लेकर इधर से गुजर रहा था। युवक से अनियंत्रित होकर बाइक देवेंद्र व तेजपाल पर चढ़ गई। दोनों बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजनों ने घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया। मौ...