अलीगढ़, जून 27 -- मंदिर के पास बेहोश मिली महिला, पुलिस ने बचाई जान - गांधीपार्क थानी क्षेत्र में महिला ने चूहे मारने की दवा खाकर किया जान देने का प्रयास - पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, ठीक होने पर घर पर छोड़ा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला मंदिर के पास बेहोशी की हालत मिली। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंची और समय से उसे अस्पताल में पहुंचाकर जान बचा ली। बाद में पता चला कि महिला ने चूहे मारने की दवा खाकर जान देने का प्रयास किया था। गुरुवार को थाना गांधीपार्क की पीआरवी 0732 निर्धारित प्वाइंट पर खड़ी थी। तभी देवधरपुर गढ़ियावली निवासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक अंजान महिला बेहोशी की हालत में पड़ी है। इस पर पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गिरधरपुर गढ़ियावली के बाहर मंदिर के पास स्...