जमुई, मई 19 -- जमुई, एक प्रतिनिधि अपने आप को स्वस्थ रखने एवं पर्यावरण से समाज को स्वस्थ रखने के उद्देश्य को लेकर साईिकल यात्रा एक विचार जमुई के बैनर तले नियमित रविवारीय यात्रा के 489वें क्रम में आज 08 साईिकल यात्रियों का कारवां जमुई से चलकर खैरमा, मलयपुर, टेंगहरा होते हुए बरहट प्रखंड के बरहट ग्राम पहुंची। जहां महेंद्र साव द्वारा उनके प्रयास से अपने गांव में सैकड़ों पौधे लगाने एवं संरक्षण करने पर मंच के द्वारा सराहा गया और लोगों को प्रेरित करने के लिए ग्रामीणों के सहयोग से निजी जमीन एवं मंदिर के पास पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। सदस्य हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि नियमित साइक्लिंग करना सबसे अच्छा व्याम है। यह शरीर को फिट रखने का एक सबसे असरदार तरीका है। नियमित साइकिल चलाने से शारीर के हड्डी से संबंधित रोग सहित, हृदय रोग, कै...