हरदोई, अप्रैल 18 -- हरपालपुर, संवाददाता। 15 वर्ष पुराने मंदिर परिसर में गांव के ही एक पुजारी ने जिन्दपीर बाबा की मजार बना दी है। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर मंदिर परिसर से मजार हटाए जाने की मांग की है। सांडी थाना क्षेत्र के बखरिया गांव निवासी श्रीकृष्ण राजपूत, परशुराम, रामवीर, भगवानदीन, रामनरेश, विनोद कुमार, विटोली, रमेश, लालाराम समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उनके गांव में करीब 15 वर्ष पुराना मंदिर है। उसके परिसर में ही गांव के ही जिंद पीर बाबा के पुजारी महेंद्र ने एक पक्की मजार बना दी है। इससे कि उन लोगों की धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही हैं। ग्रामीणों ने मंदिर के बिल्कुल पास में ही बनाई गई मजार को शीघ्र ही हटाए जाने की मांग की है। पुलिस ने बताया मामले की जांच की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला समरसता प्...