बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता मरका थानाक्षेत्र के खेरा गांव की पार्वती पुत्री राजकरन निषाद के मुताबिक, कमासिन के ग्राम अमेढ़ी देविन पुरवा में मां खेरापती के प्रसिद्ध स्थल पर पूजा भण्डारा करने गये थे। मुसीवां के नीरज उर्फ जानी यादव, सतेन्द्र यादव पुत्र गोली यादव निवासी ग्राम अंडौली, सुधीर यादव निवासी खेरा सहित 10-15 लोग मंदिर के पास शराब पी रहे थे। उनमें आपस में मारपीट हुई तो ईंट-पत्थर चलाए। मंदिर के पास खाना बनाते समय ईंट पार्वती को लगी तो विरोध जताया। इसपर आरोपितों ने गालीगलौज कर पार्वती, उसके पिता, मां बुधिलिया और रिश्तेदारों को बुरी तरह मारापीटा। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ कमासिन थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...