मेरठ, सितम्बर 21 -- मेन डिवाइडर रोड स्थित शनि देव मंदिर के पास स्कूल से लौट रहे तीन छात्रों पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। जिसमें दो छात्र घायल हो गए। अब्दुल्लापुर निवासी रोशनलाल का बेटा अकक्षित केंद्रीय विद्यालय स्कूल में कक्षा बारहवीं का छात्र है। शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद अकक्षित अपने साथी अनिकेत और लक्की के साथ घर लौट रहा था। इस दौरान गंगानगर मेन डिवाइडर रोड पर कुछ युवकों ने अकक्षित और उसके साथियों के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित छात्रों को थाने ले आई। परिजनों ने निखिल पंडित और शौर्य यादव समेत एक दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पीड़ित अकक्षित के पिता ने बताया मारपीट करने वाले छात्र डोगरा लाइंस स्कूल के है। बताया कुछ दिनों पूर्व उनके बेटे अकक्षित की दूसरे स्कूल के छात्र से कंधा टकराने पर कहासुनी हो ...