सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर नगर निगम कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शहरवासियों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कुल पांच शिकायतों में से एक सफाई संबंधी समस्या का मौके पर ही तत्काल निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। वार्ड छह हलालपुर निवासी गोपाल सैनी ने रविदास मंदिर के पास नाली की सफाई न होने की शिकायत की थी। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाईकर्मियों की टीम भेजी गई और सफाई कार्य पूर्ण कराया गया। वहीं वार्ड 05 दाबकी जुनारदार निवासी सूरज सिंह ने नाले की सफाई कराए जाने की मांग रखी। इस पर भी नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने...