रुद्रपुर, फरवरी 17 -- सितारगंज। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पण्डरी में मंदिर के निकट शराब व मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष अजय भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर कहा है कि मंदिर के पास मांस व शराब बिक्री से मंदिर में जाने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध की मांग की। ज्ञापन में जल्द कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां पवन, सूरज, राजा, अशोक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...