आगरा, जनवरी 20 -- ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह मारूपुर गांव के समीप मंदिर के निकट एक वृद्ध का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने शिनाख्त के अभाव में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षित रखवा दिया है और उसके बारे में जानकारी जुटा रही है। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे करीब मारूपुर में पियानाथ बाबा मंदिर के पास एक वृद्ध का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। आसपास के लोगों से वृद्ध के बारे में जानकारी ली, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल नेटवर्किंग पर फोटो अपलोड की गई हैं, आसपास के जिलों के था...