संभल, अप्रैल 19 -- नगर के रेलवे रोड स्थित मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर के निकट बुजुर्ग का शव मिला। शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शव की शिनाख्त 65 वर्षीय बुजुर्ग डालचंद्र पुत्र लोचन निवासी बिल्सी जिला बदायूं के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि जानकारी की गई तो, पता चला कि पिछले कई दिनों से बुजुर्ग की तबीयत खराब थी। वह कई दिनों से मंदिर के आसपास ही पड़ा था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। कोतवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...